Positive and negative ๐
एक सवाल जो मुझसे कई बार पूछा गया...
कि पॉजिटिव व् नेगिटिव बात क्या होती है ये पता कैसे चलता है कौन सी बात पॉजिटिव है और कौन सी नेगिटिव????
जिसका ज़वाब कुछ ऐसा है -पॉजिटिव वो बातें होती है जो हमे सुनने मे सही लगती है और जो हमे जल्दी समझ आती है और
नेगिटिव वो जो हमे सुनने मे सही नही लगती और जो हमारे अनुसार गलत होती है!
कुल मिलाकर पॉजिटिव और नेगिटिव बात का पता सारे लोग अपने -अपने अनुसार लगाते है!
वास्तव मे ऐसा नही है कि जैसा हम सोचे वो सही हो क्योकि जब दस लोगो के सामने कोई हमारे कडवें सच बोलता है तो अकसर वो बाते हम सुनना पसंद नही करते क्योकि वो बाते हमारे अनुसार नही होती उस समय ऐसी बाते हमे नेगिटिव ही लगती है,
वो बातें सच होती है लेकिन लगती नेगिटीव है!!
प्रायः नेगिटिव बातों मे ही बहुत सच छुपा रहता है!
सब हम पर निर्भर करता है यदि हममे सच पहचानने की क्षमता है तो हम नेगिटिव बातों मे भी पॉजिटिव अर्थ निकाल सकते है! 😊😊
Comments
Post a Comment