Posts

Showing posts from November, 2017

अपनी खुद की दुनियां

Image
काफी लोगो को जिंदगी से यह शिकायत रहती है कि कोई उनसे बात नही करता, कोई उनसे उनके बारें मे नही पूछता बस इन्ही बातों का दुख मना कर वो खुद को हमेशा अकेला समझते हैं । सही मायने में देखा जाए तो जिंदगी कभी किसी के सहारे पर नही चलती यदि आप अपने काम में, अपनी खुद की दुनियां में व्यस्त रहोगे तो कभी खुद को अकेलेपन में कभी महसूस नही करोगे ।। जिंदगी में अपनी खुद एक दुनियां बनाओ जिसमें सुबह से शाम तक आप वो काम करो जो आप को पसंद हो, जिसमें आपको हमेशा मजा आता हो, जिसमें आपको हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता हो,जिंदगी में हमेशा अपनी आत्मशान्ति के लिए आगे बढो  और देखना आप कभी खुद को अकेला महसूस नही करोगे ।।

जिंदगी और मुश्किलें

Image
देखा जाए तो जिंदगी और मुश्किलों में आपस में कुछ अटूट संबंध है । मुश्किलें हर कदम पर जिंदगी को चुनौती देती रहती है ।। यदि कोई काम बिना मुश्किल के हो जाए तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई चमत्कार हुआ हो हम सामान्य जिंदगी की बात करे तो सुबह से शाम तक जिंदगी में मुश्किलें ही मुश्किलें नज़र आती है -घर में सुबह पानी न आए तो मुश्किल, काम के लिए देर हो जाएं तो मुश्किल,मालिक को काम पसंद न आए तो मुश्किल , घर में कुछ परेशानीयां हो जाएं तो मुश्किल , यही अगर विद्यार्थी जीवन की बात करें तो - सुबह देर से क्लास गए तो मुश्किल, प्रोजेक्ट समय से न हो तो मुश्किल, रात को पड़ते वक्त लाइट चले जाए तो मुश्किल।। जिंदगी कुछ ऐसी ही छोटी-बड़ी मुश्किलों से रोज गुजरती है सच कहूं तो हमारा हर दिन मुश्किलों से भरा रहता है पर इसका मतलब यह नही की मुश्किलों के देख कर मुश्किलों से हार कर उसकी सजा हम अपनी जिंदगी को दें और कुछ उल्टे कदम उठा लें। हमारी जिंदगी में मुश्किलें दो तरह की होती है -एक जो हमें रुला दें और दूसरी जो हमें लड़ने पर मजबूर कर दें।। मुश्किलों के देख कर रोना, कमजोर पड़ना किसी