हिम्मत
तकदीर कब साथ छोड दें अगर ये पहले मालूम पड जाए तो बुरे वक्त का सामना करना कितना आसान होता!
कभी -कभी तकदीर जिंदगी के सारे रास्ते बंद कर देती है जहां इंसान यह सोच नही पाता -क्या करना है?, कैसे करना है?, कैसे होगा?, क्या होगा?
ऐसी सोच इंसान को परेशान करती रहती है! ऐसे में कुछ लोग खुदखुशी कर लेते है, कुछ खुद को बंद कर समाज से भागने की कोशिश करते है और ऐसे-ऐसे ऊँचे -नीचे काम कर लेते है जो उनकी जिंदगी को खत्म कर देती है!
ऐसी सोच इंसान को परेशान करती रहती है! ऐसे में कुछ लोग खुदखुशी कर लेते है, कुछ खुद को बंद कर समाज से भागने की कोशिश करते है और ऐसे-ऐसे ऊँचे -नीचे काम कर लेते है जो उनकी जिंदगी को खत्म कर देती है!
लेकिन कुछ ऐसे भी उदहारण है जिन्हे यह सब पता रहता है की उनकी जिंदगी मे अब कुछ नही बचा, जिनकी किस्मत भी उस वक्त पर साथ नही होती!
वो कभी खुदखुशी नही करते, वो कभी खुद को समाज से दूर नही करते।
जिस वक्त में अकसर अपने लोग भी साथ नही देते, फिर भी वो अकेले रह कर जिंदगी को अगले पल मे ले जाने की, अगले पल को जीने की कोशिश करते रहते है और ऐसा इसीलिये क्योकी उनमे "हिम्मत" होती है विपरित समय को झेलने की, वो मुश्किलों मे घबराते नही।
वो जानते है -'वें आज अगर कामयाब नही है इसका मतलब यह नही की कल भी वो कामयाब नही हो सकते'!
वो कभी खुदखुशी नही करते, वो कभी खुद को समाज से दूर नही करते।
जिस वक्त में अकसर अपने लोग भी साथ नही देते, फिर भी वो अकेले रह कर जिंदगी को अगले पल मे ले जाने की, अगले पल को जीने की कोशिश करते रहते है और ऐसा इसीलिये क्योकी उनमे "हिम्मत" होती है विपरित समय को झेलने की, वो मुश्किलों मे घबराते नही।
वो जानते है -'वें आज अगर कामयाब नही है इसका मतलब यह नही की कल भी वो कामयाब नही हो सकते'!
जिंदगी मे बुरे से बुरे दिन भी आते है जहां हमे बस थोडी सी हिम्मत दिखा कर उस समय का सामना करना चाहिये,।
आज हार है तो क्या हुआ आज नही तो कल जीत मिल ही जायेगी!
याद रखियेगा -"जिंदगी के रास्तो मे jam (अटक जाना) लग सकता है लेकिन जिंदगी के रास्ते कभी बंद नही होते!
आज हार है तो क्या हुआ आज नही तो कल जीत मिल ही जायेगी!
याद रखियेगा -"जिंदगी के रास्तो मे jam (अटक जाना) लग सकता है लेकिन जिंदगी के रास्ते कभी बंद नही होते!
Are koi himmatwala re.....
ReplyDelete:)
ReplyDelete