अपनी खुद की दुनियां
काफी लोगो को जिंदगी से यह शिकायत रहती है कि कोई उनसे बात नही करता, कोई उनसे उनके बारें मे नही पूछता बस इन्ही बातों का दुख मना कर वो खुद को हमेशा अकेला समझते हैं ।
सही मायने में देखा जाए तो जिंदगी कभी किसी के सहारे पर नही चलती यदि आप अपने काम में, अपनी खुद की दुनियां में व्यस्त रहोगे तो कभी खुद को अकेलेपन में कभी महसूस नही करोगे ।।
सही मायने में देखा जाए तो जिंदगी कभी किसी के सहारे पर नही चलती यदि आप अपने काम में, अपनी खुद की दुनियां में व्यस्त रहोगे तो कभी खुद को अकेलेपन में कभी महसूस नही करोगे ।।
जिंदगी में अपनी खुद एक दुनियां बनाओ जिसमें सुबह से शाम तक आप वो काम करो जो आप को पसंद हो, जिसमें आपको हमेशा मजा आता हो, जिसमें आपको हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता हो,जिंदगी में हमेशा अपनी आत्मशान्ति के लिए आगे बढो और देखना आप कभी खुद को अकेला महसूस नही करोगे ।।
Comments
Post a Comment