योजना
जीवन मे कोई भी काम बिना योजना के सफल हो ऐसा संभव होना मुश्किल होता है!
बिना योजना के काम यदि करना भी चाहें तो उस काम मे इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिससे सफल कार्य भी अंत मे असफल सा प्रतीत होता है क्योकी वह काम अकसर गिरते-मरते, धक्का-मुक्की, अधिक भागादौडी व आशान्त मन से पूर्ण होता है!!
उदाहरण --यदि युद्ध मे कोई रणनीति न हो, कोई योजनाए न हो तो रणभूमि मे सैना का अधिक नाश होता है, योद्धा रण मे अधिक समय तक टिक नही पता फलस्वरुप जंग मे सैना को हार का सामना करना पड़ता है! 😊
उसी तरह क्रिकेट मैच मे यदि योजनाए न हो तो मैच हमेशा फंस जाता है फलस्वरुप या तो गिरते-मरते 1 या 2 रन या फिर 1विकेट से विजय मिलती है वरना बुरी तरह हार मिलती है परन्तु जब रणनीतियां बनी हो तो जीत का अंतराल ही कुछ अनोखा होता है!!
दोनो उदाहरण को यदि जीवन से जोड़े तो हमे एक बात सीखने को ज़रूर मिलती है ---"हमे जीवन मे किसी भी बड़े काम को योजनाओं के साथ करना चाहिये जिससे काम खत्म होने के बाद चेहरे पर विजय की एक अलग ही चमक दिखे और अपनी जीत व योजनाओं पर हमें नाज़ हो!!
Comments
Post a Comment