हकीकत बयान कर दें तो बुरे लगने लगते है!

आजकल सच तो मानों कहना ही अपराध है जिसने सच बोला तो अकसर दुनिया उसे नफरत के तराजु तौल लेती है!
सब नही परन्तु कुछ लोगो मे सच सुनने का बिल्कुल भी धैर्यै नही होता.. जब-जब हम उनके सामने चुप रहकर सब कुछ बरदाश्त करके भी सच बयान नही करते तब-तब हम उन्हे अच्छे लगते है और अगर कभी हकीकत बयान कर दें तो उन्हे बुरे लगने लगते है! 😊
दोस्तों कभी भी हकीकत बयान करने मे पीछे मत रहना क्योकी चुप रहकर और सच छुपा कर अच्छी छवि बनाने से लाख गुना अच्छा सच बयान करके बुरी छवि मे रहना ही बेहतर है जिससे कम से कम आप अपनी नज़रों मे तो अच्छे  रहेंगे!! 😊

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सामर्थ्य

जिंदगी और मुश्किलें

देशभक्ति या दिखावा??