सही व गलत व्यक्ति की पहचान
हर दिन हम कई लोगो से मिलते है! कुछ लोग गलत होकर भी सही होने का नाटक करते है और कुछ सही होकर भी गलत ही रह जाते है!
असल मे गलती हमारी ही होती है,
हम ही इस दिखावे मे फंस जाते है,
हम ही नही पहचान पाते कि कौन सही और कौन गलत है!
हमे अकसर वही सही लगता है, जो हमारा हर बुरे भले काम मे साथ दे, जो हमारी हर बात माने, जो हमारी बड़ी से बड़ी गलतियों को नजरअंदाज कर दें, जो हमारी हर वक्त तारीफें करे,, लेकिन सच तो ये है कि ये सारी बाते एक सही इंसान मे हो ही नही सकती!!
एक भले इंसान ने कहा है-"बात-बात पर, बड़ी से बडी गलतियों पर भी बढावा देने वाला इंसान कभी आपको आगे बढते देख नही सकता, जो इंसान आपको हर काम मे निपुण बनाना चाहता है वो इंसान आपकी हर गलती पर आपको नीचा दिखाएगा "! 😊
बस इतनी सी बात अगर समझ ली जाए तो जीवन मे सही व गलत व्यक्ति की पहचान करना मुश्किल नही!! 😊
awesome thoughts...👌👌👌
ReplyDeleteबिल्कुल सही
ReplyDelete