हार

दुनियां में दो तरीके के हारने वाले लोग होते हैं ।
एक वो जो जिंदगी में एक बुरा दौर आने पर खुद से हार जाते हैं और जिंदगी से हमेशा नाराज रहते हैं ।
दूसरे वो जो बुरे से बुरे दौर में भी जिंदगी की नई चुनौतियां स्वीकारते हैं , अपनी हार को एक नई सीख समझ हस्ते हुए अपनी जिंदगी जीते हैं ।
ये सब आप पर निर्भर करता हैं कि आप हारने पर कौन सा तरीका अपनाते हैं क्योंकि हमेंशा जीत ही हो ऐसा होना संभव नहीं ।।😊

Comments

Popular posts from this blog

जिंदगी और मुश्किलें

सामर्थ्य

देशभक्ति या दिखावा??