Posts

Showing posts from January, 2017

नज़र का धोखा!

हम  प्रायः उन्हे सही समझते है जो हमारी सारी उम्मीदों पर खडे उतरते है और जो उम्मीद पर खडा नही हुआ उसे दूसरी नजरो से देखते है या फिर अपना विरोधी समझ लेते है! ऐसा ज़रूरी नही की हर वो व्यक्ति जो हमारी उम्मीद पर खडा उतरे वो सही ही हो... अकसर कुछ लोग अपनी उत्तम छवि बनाने के लिए हमारे सामने मीठी-मीठी /झूटी बातें कह कर हमे भ्रमित करने का प्रयत्न करते है और हम हो भी जाते है! 😊 क्योकी कुछ लोगो में एक अनोखी बात होती है  वो ये कि वह हर दूसरी जगह पर अपनी ही  बात पर बदल जाते है और अकसर अपनी ही बात भूल जाते है फिर कहते है हमने तो ऐसा कभी कहा ही नही! 😊 हमे भी तो ज्यादातर मीठी बातें ही बढिया लगती है जबकी यह भी हम सब जानते है कि प्रायः सच बात चुभती है, नीम के पत्तो की तरह कडवी होती है! इसीलिये जिस तरह नीम के कडवे पत्तो का रस सेहत के लिए लाभदायक होता है उसी प्रकार कडवा सच भी जीवन के लिए लाभदायक होता है जिससे हम "नजर के धोखे" से बच सकते है!! 😊

बेहतरीन दिनो के लिए लड़ना पड़ता है!!!

अगर बीता हुआ बुरा कल वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे,तो धैर्य के साथ अपने वर्तमान को सही बनाने  की अटूट कोशिश करें! क्योकी  दोस्तों कुछ सुनी-सुनाई बातें है - "बेहतरीन दिनो के  लिए हमेशा बुरे दिनो से लडना ही पड़ता है"! 😊

सत्य पराजित नही होता!!

आजकल लोग कडवा सच सुनने से अच्छा झूटी प्रशंसा सुनना पसंद करते है और अगर कोई सच सुना दे तो उसे हमेशा गलत समझते है! ये दुनिया है ही ऐसी यहां सच को नही झूट को गले लगाया जाता है!! हमेशा सत्य बोलने का प्रयत्न करें,  याद रखे "सत्य/सत्य बोलने वाला परेशान ज़रूर हो सकता है,लेकिन पराजित कभी नहीं" !!😊

कडवी बातों को गटक लेना चाहिये!

प्रायः हम कडवी दवा को चबाते नही सीधा गटक लेते है  ठीक इसीप्रकार जीवन में भी अपमान,असफलता और धोखे  जैसी कडवी बातो को सीधे गटक लेना चाहिए क्योकी उन्हें चबाते रहेंगे यानी याद करते रहेंगे तो जीवन कडवा ही होगा !😊

सही समय का इन्तजार

"पानी को कसकर पकड़ोगे तो वो हाथ से छुट जायेगा,उसे बहने दो वो अपना रास्ता खुद बना लेगा"!! कभी कभी जब परिस्थितियां समज में ना आये तो परिस्थितियों को शांत भाव व धैर्य से देखते रहिये सही समय आने पर परिस्थितियां अपने आप समझ मे आ जायेगी!! 😊😊

हम सबकी तरह और सब हमारी तरह नही होते!

जिंदगी मे हम सबकी तरह और सब हमारी तरह नही हो सकते,, आप बस वही करे जो आपकी खुद के लिये कल्पनाए है! करो खुद की पर सुनो सबकी,  क्योकि सबकी सुन कर ही सही  फैसले लिये जाते  है, और उन फैसलों से किसी काम को  खुद से करने की  प्रैरणा भी मिलती हैं!! 😊

लोग कहते रहते हैं!!

आप अच्छे काम करोगे तो लोग आपकी अच्छाई (तारीफ) करेंगे और बुरे काम करोगे तो बुराई करेंगे!  आप  बस अपना काम वेसे करें जैसे आप हैं अच्छा- बुरा तो लोग कहते रखते है क्योकी मानो या न मानो ये सच है की आप पहले खुद के लिए हो बाद मे किसी और के लिए! 😊😊

शान्त रहने वाले लोग कायर नही होते!

कुछ लोग हमेशा उन्हे ज्यादा तंग करते है जो हमेशा शान्त रहते है और कभी किसी से दुर्रव्याव्हाऱ नही करते , परन्तु ऐसा नही की उन्हे कभी गुस्सा नही आता, इतना तो सुना ही होगा ना कि तूफान के आने से पहले चाऱो ओर शान्ति ही रहती है इसीलिये धैर्यवान व्याक्ति के क्रोध से सदैव सावधान रहना उसके क्रोध होने पर विनाश तय है! 😊

सफलता या फिर शिक्षा

जिस व्यक्ति मे अकेले चलने का हौंसला होता है एक दिन उसके पीछे ही पूरा काफिला होता है! कहा जाए तो जिंदगी में अकेला रहना अपने आप मे बहुत बड़ा काम होता है, और अगर ये काम करना है तो जिंदगी की चुनौतियों को स्वीकरना सीख लो इससे या तो तुम्हे सफलता मिलेगी या फिर शिक्षा !!😊

अहंकार का पर्दा

जिसकी आँखों पर अहंकार का पर्दा पडा हो,उसे ना तो दूसरों के गुण दिखाई देते है और ना ही अपने अवगुणों का पता चलता है !!😊 कभी भी अपने काम पर , खुद पर अहंकार मत करना क्योकि जहा से अहंकार की शुरुआत होती है, वहीं से  ज्ञान  का पतन  शुरु हो जाता है!!!😊

सफ़ल व्यक्ति

एक सफल व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की!!😊 जीवन मे दूसरो को गलत साबित करने से बेहतर खुद को सही साबित करने का प्रयास करो,, परिणाम  स्वरुप सफलता जरुर मिलेगी!! 😊

Backup plan

अगर ये लगने लगे की लक्ष्य हासिल नही होगा, तो लक्ष्य   को नही  अपने प्रयासो को बदले!!!!! इसीलिये जीवन मे हमेशा दो योजनाओं के साथ चलना चाहिए , अगर एक योजना विफल हुई तो  दूसरी योजना अवश्य ही लक्ष्य   हासिल कर लेगी!!!

अपना काम खुद करें

अपना काम दूसरों पर छोड़ना  भी एक तरह से दूसरे दिन(कल) पर काम टालने के समान ही है,ऐसे मे व्यक्ति का अवसर भी निकल जाता है और उसका काम भी कभी पूरा नहीं होता !!इसीलिये अपना काम सदैव खुद ही करना चाहिये ऐसा करने से आपके खुद के अनुभव बढेगे और आपके सारे काम समय से हो जायेगे!

हर एक की पसंद बढिया नही हो सकती!!!

अगर आपको कुछ लोग पसंद नहीं करते तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है,! अब हर एक की पसंद बढ़िया तो हो नहीं सकती ना ! 😊 आप बस उन्ही लोगो को पसंद आओगे जो आपको समझते है,,  वरना दुनिया तो भगवान से भी परेशान है आप तो इंशान ही हो! 😊

सच्चा व्यक्ति कभी नही हारता!

जब सब कुछ आपके  विरोध मे हो, तो याद रखिये की हवाई जहाज भी  हवा के विरोध मे उड़ान  भरता है, उसके साथ नही,,, !! इसी प्रकार जीवन मे जब आप सही हो परन्तु सब लोग आपके विरोध कर रहे हो तो याद रखिये,  कि सच्चा व्यक्ति विरोध होने पर भयभीत नही होता, वो किसी भी विपरीत  परिस्थिति मे भी सही रास्ता निकाल ही लेता है!! 😊

खुद पर विश्वास

यदि तुम जो कर रहे हो उसमे विश्वास रखते हो तो,किसी भी चीज से अपने काम को  रुकने मत देना! ,दुनिया के ज्यादातर बेहेतरीन काम असंभव लगने के बावजूद किये गए है,ज़रूरी है की हम उन्हे  पूरा करें न की ये सोच के बैठ जाए की काम असंभव है नही हो  पाएगा! 😊😊

व्यवहार

जीवन में ऊँचा उठते समय सभी लोगों से अच्छा व्यवहार   करें ,,ये बात हमेशा याद रखना की कभी आप नीचे आये तो सामना उन्ही लोगो से करना होगा !!😊 क्योकी अच्छा और बुरा समय हर किसी का आता है अपना व्यवहार हर पारिस्थिति में सबके साथ समान रखना चाहिये  जिससे  दोनों परिस्थिति मे कोई परेशानी नही होगी! 😊

मेहनत

मेहनत !! आज के समय मे कोई किसी भी काम के लिए मेहनत नही करना चाहता, हर कोई किनारे मे  रह कर सब कुछ पाना चाहता है पर कोई कोशिश नही करना चाहता, तुम किसी के भले के लिए भी सोच लो तो भी वो आपकी बातों मे रूचि नही रखेगा पर सोचेगा की ये मेरा भला कर दे! मतलब चाह इंसान की आसमान छूने की है पर मेहनत छत छूने तक की नही करता! 😊 दोस्तों बिना संघर्ष के बिना मेहनत के कभी किसी को सफलता नही मिली! एक   कहावत है "कुआं कभी प्यासे के पास नही आता हमेशा प्यासे को ही कुएं के पास जाने की मेहनत करनी पड़ती है ", इसीलिये कभी भी आपको कोई कुआं यानी कोई ऐसा इंसान मिले जो आपके ज्ञान को बड़ा सकता है तो उससे ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्यासे की तरह मेहनत करना तभी कुछ पानी यानी ज्ञान की प्राप्ति हो पायेगी!!

All power within you

आज के समय मे ऐसा कोई नही जिसमें कोई कमी न हो, और ऐसा भी कोई नही जिसमें कोई सही बात न हो! सबमें एक न एक खूबी जरूर होती है लेकिन उसका पता बहुत कम ही लोगो को पता चलता है उन लोगो को अपनी कमी मे भी अपनी एक खूबी दिखती है वे लोग अपनी कमी को अपनी सबसे बड़ी ताक़त बना लेते है और कभी असफल नही होते! 😊 अकसर   हम उस इंसान से नफरत करते है जो हमारी कमियों को बार - बार बताता रहता है पर वो कही न कहीं  हमारी कमी बता कर हमे ही सुधारने का प्रयास करता  है! 😊 दोस्तों कभी भी उस इंसान से नफरत मत करना जो आपको आपकी कमी सीधा मुहं पर बताए क्योकी वो हमेशा आपकी खुद से पहचान करवाता है यह आभास करवाता है की सारी शक्ति आपके अंदर ही है आपको बस उनकी पहचान करनी है!!! 😊

Be a good Learner

कुछ लोग ऐसे होते है जो कभी किसी को खुद से ज्यादा समझदार नही समझते , भले ही कुछ ना आता हो पर फिर भी किसी के सामने झुकने से इतराते है! ऐसा नही की हमेशा हमको झुकना पड़े पर जब तक हमे कुछ ज्ञान न हो तब तक अपने से ज्यादा समझदार इंसान के सामने झुकना चाहिये, क्योकी अगर हम दस समझदार लोगो से एक-एक बात भी सीख लें तो हम अकेले दस अच्छी बातें जान लेंगे! और हम भी थोडे समझदार बन सकेंगे! 😊 इसीलिये हमे सीखना कभी नही छोडना चाहिये चाहै सीखाने वाला बड़ा हो या छोटा क्योकी सीखने से अपना ही ज्ञान बढता है किसी और का नही!! 😊😊

Situations

जिंदगी मे कभी परिस्थितियां हमारे अनुकूल तो कभी प्रतिकूल होती है जब परिस्थितियां अनुकूल हो तो हम अच्छा कर पाते है और प्रतिकूल हो तो थोडा लड़खडा जाते है 😊 हमेशा नरम (soft) रहें तो कठिन परिस्थितियों मे जीना थोडा मुश्किल हो जाता है इसीलिये " कठोर (strong)बनो और हर परिस्थितियों मे जीना सीखो", ! माना की जिंदगी  में कठोर होना थोडा ठीक नही पर दोस्तों अगर जिंदगी कठोर हो गयी तो उसे नरम (soft) कर पाना  बहुत मुश्किल हो जाता है!