मेहनत
मेहनत!! आज के समय मे कोई किसी भी काम के लिए मेहनत नही करना चाहता, हर कोई किनारे मे रह कर सब कुछ पाना चाहता है पर कोई कोशिश नही करना चाहता, तुम किसी के भले के लिए भी सोच लो तो भी वो आपकी बातों मे रूचि नही रखेगा पर सोचेगा की ये मेरा भला कर दे! मतलब चाह इंसान की आसमान छूने की है पर मेहनत छत छूने तक की नही करता! 😊
दोस्तों बिना संघर्ष के बिना मेहनत के कभी किसी को सफलता नही मिली!
एक कहावत है "कुआं कभी प्यासे के पास नही आता हमेशा प्यासे को ही कुएं के पास जाने की मेहनत करनी पड़ती है ", इसीलिये कभी भी आपको कोई कुआं यानी कोई ऐसा इंसान मिले जो आपके ज्ञान को बड़ा सकता है तो उससे ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्यासे की तरह मेहनत करना तभी कुछ पानी यानी ज्ञान की प्राप्ति हो पायेगी!!
Comments
Post a Comment