Be a good Learner

कुछ लोग ऐसे होते है जो कभी किसी को खुद से ज्यादा समझदार नही समझते , भले ही कुछ ना आता हो पर फिर भी किसी के सामने झुकने से इतराते है! ऐसा नही की हमेशा हमको झुकना पड़े पर जब तक हमे कुछ ज्ञान न हो तब तक अपने से ज्यादा समझदार इंसान के सामने झुकना चाहिये, क्योकी अगर हम दस समझदार लोगो से एक-एक बात भी सीख लें तो हम अकेले दस अच्छी बातें जान लेंगे! और हम भी थोडे समझदार बन सकेंगे! 😊
इसीलिये हमे सीखना कभी नही छोडना चाहिये चाहै सीखाने वाला बड़ा हो या छोटा क्योकी सीखने से अपना ही ज्ञान बढता है किसी और का नही!! 😊😊

Comments

Popular posts from this blog

जिंदगी और मुश्किलें

जिंदगी की शिकायतें

देशभक्ति या दिखावा??