माफी

‌"माफी" कहने के लिए बहुत छोटा शब्द  है पर इसके मायने उतने ही बड़े है ! आज कल लोग हर गलती पर माफी (sorry) शब्द दोहराते है सोचते तो यही है कि माफी हमने मांग ली तो सामने वाले को हमसे कोई समस्या नही है पर ऐसा हर बार नही होता कि हमने गलती की और किसी को कोई समस्या भी नही है हर कोई इंसान है यहां बुरा हर किसी को लगता है लेकिन कुछ लोग कभी जताते नही की उन्हे बुरा लगा! ऐसा नही की वो इस बात  की वजह से माफी देते है कि "माफी देने वाला इंसान बड़ा होता है,  "वो माफी इसीलिये देते है क्योकी वो रिश्तो की अहमियत जानते है  अपने दूर न हो यह सोच कर माफ कर देते है! हर बात पर माफी देना कभी कभी सामने वाले को गलती करने का बढावा देता है हर कोई गलती करके माफी मांग लेता है जो उसे सरलता से मिल जाती है! दोस्तों माफी दो पर हमेशा सामने वाले को उसकी गलती का  एहसास कराके जिससे वो आगे गलती करने से पहले दो बारी सोचे और अपनी गलती बार बारदोहराए! 😊

Comments

Popular posts from this blog

सामर्थ्य

जिंदगी और मुश्किलें

देशभक्ति या दिखावा??