सच का सामना करें

आज कल इंसान की एक सबसे बड़ी समस्या ये है वो अपना कडवा सच नही सुनना चाहता और अगर कोई बोल दे तो उसे समझता है की वो हमारी तरक्की नही देख सकता! गलती इंसान खुद करता है पर कभी स्वीकार नही करता क्योकी आज कल झूटी तारीफें  सुन कर  कुछ लोग खुद को सबसे बड़ा समझ लेते है और इस गलतफहमी मे रहते है कि हमे चीजे सबसे ज्यादा पता है जिस वजह से उन्हे कभी खुद की गलती नही दिख पाती! 😊
दोस्तों कभी भी कडवा सच बोलने वाला इंसान स्वार्थी नही होता क्योकी वो अपनी छवि की चिन्ता किए बिना लोगो को सच से रुबरु कराता है जिससे लोग झूटे सपनो मे न रहें कि उन्हे सबसे ज्यादा आता है, वो सर्व शक्तिमान है! इसीलिये इंसान मे कडवा सच सुनने की शक्ति होनी चाहिए जिससे वो झूटे सपने देखने से बच सके!! 😊

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सामर्थ्य

जिंदगी और मुश्किलें

देशभक्ति या दिखावा??