"सही और गलत लोगो की पहचान "

कितनी बार जिंदगी मे ऐसा होता है कि जब हमे अपनो की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है तो सारे अपने हमारा साथ नही देते उस समय यह महसूस होता है हमने गलत लोगो को अपना बना लिया और यह महसूस होना जायज भी है क्योकी अकसर कुछ लोग जताते ज़रूर है की हम आपके अपने है लेकिन  मदद के वक्त बहाने बना के पीछे हट जाते हैं! इसीलिये जिंदगी मे कभी भी किसी पर इतना अंधविश्वास मत बनाए रखना कि बाद मे अफसोस के अलावा  कुछ कर ही न पाओ! 😊किसी ने सही कहा है कि जिंदगी मे कभी-कभी लोगो को परख लेना चाहिए जिससे सही और गलत लोगो की पहचान हो जाती है!!

Comments

Popular posts from this blog

सामर्थ्य

जिंदगी और मुश्किलें

देशभक्ति या दिखावा??