Posts

Showing posts from 2017

अपनी खुद की दुनियां

Image
काफी लोगो को जिंदगी से यह शिकायत रहती है कि कोई उनसे बात नही करता, कोई उनसे उनके बारें मे नही पूछता बस इन्ही बातों का दुख मना कर वो खुद को हमेशा अकेला समझते हैं । सही मायने में देखा जाए तो जिंदगी कभी किसी के सहारे पर नही चलती यदि आप अपने काम में, अपनी खुद की दुनियां में व्यस्त रहोगे तो कभी खुद को अकेलेपन में कभी महसूस नही करोगे ।। जिंदगी में अपनी खुद एक दुनियां बनाओ जिसमें सुबह से शाम तक आप वो काम करो जो आप को पसंद हो, जिसमें आपको हमेशा मजा आता हो, जिसमें आपको हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता हो,जिंदगी में हमेशा अपनी आत्मशान्ति के लिए आगे बढो  और देखना आप कभी खुद को अकेला महसूस नही करोगे ।।

जिंदगी और मुश्किलें

Image
देखा जाए तो जिंदगी और मुश्किलों में आपस में कुछ अटूट संबंध है । मुश्किलें हर कदम पर जिंदगी को चुनौती देती रहती है ।। यदि कोई काम बिना मुश्किल के हो जाए तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई चमत्कार हुआ हो हम सामान्य जिंदगी की बात करे तो सुबह से शाम तक जिंदगी में मुश्किलें ही मुश्किलें नज़र आती है -घर में सुबह पानी न आए तो मुश्किल, काम के लिए देर हो जाएं तो मुश्किल,मालिक को काम पसंद न आए तो मुश्किल , घर में कुछ परेशानीयां हो जाएं तो मुश्किल , यही अगर विद्यार्थी जीवन की बात करें तो - सुबह देर से क्लास गए तो मुश्किल, प्रोजेक्ट समय से न हो तो मुश्किल, रात को पड़ते वक्त लाइट चले जाए तो मुश्किल।। जिंदगी कुछ ऐसी ही छोटी-बड़ी मुश्किलों से रोज गुजरती है सच कहूं तो हमारा हर दिन मुश्किलों से भरा रहता है पर इसका मतलब यह नही की मुश्किलों के देख कर मुश्किलों से हार कर उसकी सजा हम अपनी जिंदगी को दें और कुछ उल्टे कदम उठा लें। हमारी जिंदगी में मुश्किलें दो तरह की होती है -एक जो हमें रुला दें और दूसरी जो हमें लड़ने पर मजबूर कर दें।। मुश्किलों के देख कर रोना, कमजोर पड़ना किसी...

प्रेम-एक अनोखी परिभाषा

Image
" प्रेम "यूं तो यह शब्द खुद में ही एक दुनियाँ है पर अगर मै इस दुनियाँ के छोटे से हिस्से पर नज़र डालूं तो पाता हूं कि प्रेम एक शक्ति है, एक ताक़त है, एक सकारात्मक ऊर्जा है, एक मजबूती है । लेकिन आज नज़र आता है तो केवल मायूसी, अंहकार ,गुस्से, नफरत से भरे लोग ।। किसी एक व्यक्ति या वस्तु की चाहत रखते हैं और चाहत पूरी न होने पर जिंदगी को कोसते है और भगवान से तमाम शिकायतें करते रहते है । अरे प्रेम कोई चाहत नही जिसे पूरी होने से खुशी और अधुरी रहने से मायूसी हो, सच्चा प्रेम तो प्राकृति का संतुलन है, मीरा की भक्ति है, सूर्य का तेज है, चन्द्रमा की शीतलता है, प्रेम मां की ममता है । एक बार बस एक बार ऐसे प्रेम की अनुभूति करके  तो देखो जीवन मे एक ऊर्जा का स्त्रोत पैदा न हो जाए तो कहना।। प्रेम केवल एक व्यक्ति या वस्तु तक ही सीमित नही है । प्रेम तो असीमित है ।। प्रेम करना है तो खुद से करो, सकारात्मक सोच से करो, जिंदगी से करो,अपने लक्ष्य से करो प्राकृति से करो व अपने काम से करो । यदि ऐसे प्रेम की अनुभूति हो जाए तो बड़ी -ब...

सामर्थ्य

Image
बात अगर हम अपनें सामर्थ्य की करें तो अकसर हम मुश्किलों को देख खुद को कुछ करने से रोक लेते है औऱ उस काम को करने की उम्मीद छोड़ देते है । लेकिन यदि एक बीज को देखे तो हम उसे ज़मीन के नीचे दफना देते है, फिर भी उसमे इतना सामर्थ्य होता कि वो अपनी सीमाओं से परे जाकर ज़मीन का सीना चीर अपनी शाखाऍ बनाता है औऱ एक बड़ी उम्मीद लेकर अपने सपनों के आसमान को देखता है ।                         जब एक बीज ज़मीन के नीचे रहकर अपनी सीमाओं के परे बड़ी शाखाऍ बना सकता है तो हम तो फिर भी ज़मीन के ऊपर रहते है हम क्यों नही!!?

अहंकार (Ego)

Image
यदि हमसे कोई नफरत करे तो हम हमेशा उसके पीट पीछे कुछ न कुछ कहते रहते है, हम उसे गालियाँ देते है,उसके लिए बुरा-भला सोचते है या हम भी उससे नफरत कर लेते है! कोई हमारा थोडा मजाक क्या उड़ा ले, हम उसी पल उससे बदले की भावना रखने लगते हैं, आखिर कैसे हम उसे बेईज्जत करे यह सोचने लगते है!! क्या हुआ अगर कोई तुमसे नफरत करता है! क्या तुम एक प्यारी हंसी के साथ उसकी नफरत को अनदेखा नही कर सकते!! अगर कोई समाज में तुम्हारा मजाक उड़ाता है! तो कुछ कर के दिखाओ ऐसा की तुम्हारी मजाक उड़ाने की लोग सोच भी नही सकते!!                अपने अहंकार (ego) के कारण बदले की भावना मे जीना छोड दो, न जाने कब ये हमारी इंसानियत को खोखला कर देगी! 

जिंदगी की शिकायतें

यूं तो हमेशा खुश कोई रह नही सकता, पर क्या हमेशा चिन्तित रहना सही है?? बिलकुल नही!!! हम छोटी-छोटी बात पर खुद को कोसते है, हमेशा जिंदगी से तरह-तरह के प्रश्न करते रहते है -ऐसा नही हुआ तो...

हिम्मत

Image
तकदीर कब साथ छोड दें अगर ये पहले मालूम पड जाए तो बुरे वक्त का सामना करना कितना आसान होता!  कभी -कभी तकदीर जिंदगी के सारे रास्ते बंद कर देती है जहां इंसान यह सोच नही पाता -क्या करना है?, कैसे करना है?, कैसे होगा?, क्या होगा? ऐसी सोच इंसान को परेशान करती रहती है! ऐसे में कुछ लोग खुदखुशी कर लेते है, कुछ खुद को बंद कर समाज से भागने की कोशिश करते है और ऐसे-ऐसे ऊँचे -नीचे काम कर लेते है जो उनकी जिंदगी को खत्म कर देती है! लेकिन कुछ ऐसे भी उदहारण है जिन्हे यह सब पता रहता है की उनकी जिंदगी मे अब कुछ नही बचा, जिनकी किस्मत भी उस वक्त पर साथ नही होती! वो कभी खुदखुशी नही करते, वो कभी खुद को समाज से दूर नही करते। जिस वक्त में अकसर अपने लोग भी साथ नही देते, फिर भी वो अकेले रह कर जिंदगी को अगले पल मे ले जाने की, अगले पल को जीने की कोशिश करते रहते है और ऐसा इसीलिये क्योकी उनमे " हिम्मत " होती है विपरित समय को झेलने की, वो मुश्किलों मे घबराते नही। वो जानते है -'वें आज   अगर कामयाब नही है इसका मतलब यह नही की कल भी वो कामयाब नही हो सकते'!     ...

बदलाव

Image
होने के लिए हर इंसान मे हर साल, हर, महिने, हर दिन, हर सेकेंड कुछ-न-कुछ बदलाव आता है! इंसान अपनी प्राथमिकताओ के कारण समय-समय पर बदलता रहता है! वो आज क्या है, किन लोगो के साथ है ये सब 2-3 महिने मे भूल जाता है क्योकी इंसान की प्राथमिकताएँ वक्त के साथ बदलती रहती है वो अपनो के लिए भी प्राथमिकताओ की वजह से बदलता रहता है! क्या हर साल, हर, महिने, हर दिन, हर सेकेंड हमे अपनी प्राथमिकताओ की वजह से खुद को औरों के लिए बदलना चाहिये??? नही!!! क्योकी हर एक दिन नया होता है, हर दिन कुछ-न-कुछ बदलेगा ही! लेकिन कुछ चीजे नही बदलती जैसे सूरज.... वो रोज की तरह हर सुबह उसी तेज के साथ उसी आकार मे पूरी दूनिया को प्रकाशित करता है वो कभी हमारे लिए नही बदलता! क्या उसकी प्राथमिकताएँ नही हो सकती?? प्राथमिकताएँ हर किसी की होती है उनके लिए हम खुद के लिए थोडा बदल सकते है लेकिन औरों के लिए नही!                     बदलाव इंसान मे ज़रूरी है क्योकी कभी -कभी परिस्थितियां ऐसी हो जाती है जहां इंसान को खुद को बदलना ही पड़ता है! लेकिन इंसान को कभी भी अपने आ...

ईमानदारी

Image
बचपन से एक शब्द बहुत सुना ईमानदारी! आखिर ये होती क्या है??? इसका ज़वाब खोजना बड़ा मुश्किल था! धीरे-धीरे जब दूनिया को जाना तो पता चला यहां लोग बेईमानी मे ज्यादा और ईमानदारी मे कम जीते है!  चाहे रिश्ते मे देखो, चाहे दोस्ती मे देखो या चाहे प्यार मे देखो हर जगह ज्यादा बेईमानी ही दिखती है! लेकिन इन सब के बाद भी कुछ लोग ऎसे है जिनकी वजह से ईमानदारी आज भी कही न कहीं जीवित है!! हाल ही की एक सच्ची घटना जहां ट्रैफिक की वजह से बसे रुकी थी एक बस से एक यात्री ने सडक किनारे खडे पानी बेचने वाले बच्चे से पानी की बोतल ली जिसके उसने 50 रू दिए पर बचे हुए 30 रू लेने से पहले बस चल पड़ी! वो बच्चा अपनी बाकी पानी की बोतल छोड के बस के पीछे क़रीब 1km तक भागा वो भी केवल 30 रू वापिस करने के लिए!!! मतलब एक 12 साल का बच्चा अपने धन्धे की परवाह किए बिना यात्री के 30 रू वापिस करने 1km भागता है! इससे बड़ी ईमानदारी का जवाब शायद ही कुछ हो सकता था!  इसी तरह दोस्ती मे भी कुछ दोस्त ऎसे होते है जिनकी ईमानदारी दोस्ती शब्द को और भी ऊंचा कर देती है! हर परिस्थितियों मे एक -दूसरे दोस्तों के साथ रहना, चा...

बचपन

Image
बोलते थे झूठ फिर भी सच्चे थे हम, ये उन दिनों की बात है जनाब जब बच्चे थे हम! न जाने कितनो की गोद मे खेला और न जाने किस-किस से मिले थे हम, बिना बात के रोया करते थे, कोई जब खिलोना दे दें तो अपने आप खुश हो जाते थे हम !! जब रोते थे तो न जाने कितनो की बचकानी (बच्चो वाली हरकत) हरकतो से चुप होते थे हम, कोई हमारे लिए घोडा बनता तो कोई उम्र मे हमसे भी छोटा बन जाता था! न कुछ पाने की आशा थी और न कुछ खोने का गम था बस अपनी ही धुन मे हंसते-रोते थे हम!! याद है आज भी वो बचपन की अमीरी जब बारिश के पानी मे हमारे भी जहाज(नाव) चला करते थे! जहां चाहा वहां रोते थे, जहां चाहा वहां हंसते थे हम, अब मुस्कुराने के लिए तमीज चाहिये और रोने के लिए एकांत!  बचपन मे पता नही कितने दोस्त बनाए , कितनो के साथ खेला सब याद तो नही पर बहुत मजेदार थे वो दिन! हम दोस्तों के पास घडी नही थी पर हर किसी के पास समय हुआ करता था, आज सभी के पास घडी है पर समय किसी के पास नही!! अब तो बस फोटो मे ही दिखते है हम! 

विश्वास

कहते है सच्चे रिश्ते और सच्ची दोस्ती यूं ही नही पनपती उसमे धैर्य व् विश्वास होना ज़रूरी होता है! विश्वास उन्ही लोगो पर करना चाहिये जो विश्वास करने लायक हो, वरना विश्वास टू...

Positive and negative 😊

एक सवाल जो मुझसे कई बार पूछा गया... कि पॉजिटिव व् नेगिटिव बात क्या होती है ये पता कैसे चलता है कौन सी बात पॉजिटिव है और कौन सी नेगिटिव ???? जिसका ज़वाब कुछ ऐसा है -पॉजिटिव वो बातें ...

सच हमेशा चुभता है झूठ नही!!

एक आलपिन जो बहुत सारे खुले काग़जो को जोड़कर रखने का काम करती है वो हर एक कागज़ को चुभती है!! इसी प्रकार जो व्यक्ति सभी को जोड़कर रखना चाहता है वह भी सभी की आँखों में चुभता है!! परन्त...

सही व गलत व्यक्ति की पहचान

हर दिन हम कई लोगो से मिलते है! कुछ लोग गलत होकर भी सही होने का नाटक करते है और कुछ सही होकर भी गलत ही रह जाते है! असल मे गलती हमारी ही होती है, हम ही इस दिखावे मे फंस जाते है, हम ही नही ...

योजना

जीवन मे कोई भी काम बिना योजना के सफल हो ऐसा संभव होना मुश्किल होता है! बिना योजना के काम यदि करना भी चाहें तो उस काम मे इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिससे सफल कार्य भी अ...

हकीकत बयान कर दें तो बुरे लगने लगते है!

आजकल सच तो मानों कहना ही अपराध है जिसने सच बोला तो अकसर दुनिया उसे नफरत के तराजु तौल लेती है! सब नही परन्तु कुछ लोगो मे सच सुनने का बिल्कुल भी धैर्यै नही होता.. जब - जब हम उनके सा...

छोटी-छोटी ग़लतियाँ

पानी की छोटी-छोटी बूंदों से घडा भरता है, छोटी-छोटी ईंट से एक बड़ा घर बनता है, जीवन मे कुछ भी ज्यादा /बड़ा करना हो तो उसकी शुरुआत भी एक छोटे सिरे से या कम मात्रा से ही होती है! इतना तो ख...

बोलों वही जो कर सको!

इंसान अकसर रोज झूट बोलता है कभी कहता है में ऐसा करूंगा कभी कहता है में वैसा करूंगा पर करने को कुछ नही कर पाता सब मे नही पर हां ज्यादातर लोगो मे ये बात होती ही है कहने के लिए बड़ी ...

नज़र का धोखा!

हम  प्रायः उन्हे सही समझते है जो हमारी सारी उम्मीदों पर खडे उतरते है और जो उम्मीद पर खडा नही हुआ उसे दूसरी नजरो से देखते है या फिर अपना विरोधी समझ लेते है! ऐसा ज़रूरी नही की हर ...

बेहतरीन दिनो के लिए लड़ना पड़ता है!!!

अगर बीता हुआ बुरा कल वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे,तो धैर्य के साथ अपने वर्तमान को सही बनाने  की अटूट कोशिश करें! क्योकी  दोस्तों कुछ सुनी-सुनाई बातें है - "बेहतरीन द...

सत्य पराजित नही होता!!

आजकल लोग कडवा सच सुनने से अच्छा झूटी प्रशंसा सुनना पसंद करते है और अगर कोई सच सुना दे तो उसे हमेशा गलत समझते है! ये दुनिया है ही ऐसी यहां सच को नही झूट को गले लगाया जाता है!! हमेश...

कडवी बातों को गटक लेना चाहिये!

प्रायः हम कडवी दवा को चबाते नही सीधा गटक लेते है  ठीक इसीप्रकार जीवन में भी अपमान,असफलता और धोखे  जैसी कडवी बातो को सीधे गटक लेना चाहिए क्योकी उन्हें चबाते रहेंगे यानी याद ...

सही समय का इन्तजार

"पानी को कसकर पकड़ोगे तो वो हाथ से छुट जायेगा,उसे बहने दो वो अपना रास्ता खुद बना लेगा"!! कभी कभी जब परिस्थितियां समज में ना आये तो परिस्थितियों को शांत भाव व धैर्य से देखते रहिये ...

हम सबकी तरह और सब हमारी तरह नही होते!

जिंदगी मे हम सबकी तरह और सब हमारी तरह नही हो सकते,, आप बस वही करे जो आपकी खुद के लिये कल्पनाए है! करो खुद की पर सुनो सबकी,  क्योकि सबकी सुन कर ही सही  फैसले लिये जाते  है, और उन फैस...

लोग कहते रहते हैं!!

आप अच्छे काम करोगे तो लोग आपकी अच्छाई (तारीफ) करेंगे और बुरे काम करोगे तो बुराई करेंगे!  आप  बस अपना काम वेसे करें जैसे आप हैं अच्छा- बुरा तो लोग कहते रखते है क्योकी मानो या न मा...

शान्त रहने वाले लोग कायर नही होते!

कुछ लोग हमेशा उन्हे ज्यादा तंग करते है जो हमेशा शान्त रहते है और कभी किसी से दुर्रव्याव्हाऱ नही करते , परन्तु ऐसा नही की उन्हे कभी गुस्सा नही आता, इतना तो सुना ही होगा ना कि तू...

सफलता या फिर शिक्षा

जिस व्यक्ति मे अकेले चलने का हौंसला होता है एक दिन उसके पीछे ही पूरा काफिला होता है! कहा जाए तो जिंदगी में अकेला रहना अपने आप मे बहुत बड़ा काम होता है, और अगर ये काम करना है तो जिं...

अहंकार का पर्दा

जिसकी आँखों पर अहंकार का पर्दा पडा हो,उसे ना तो दूसरों के गुण दिखाई देते है और ना ही अपने अवगुणों का पता चलता है !!😊 कभी भी अपने काम पर , खुद पर अहंकार मत करना क्योकि जहा से अहंकार...

सफ़ल व्यक्ति

एक सफल व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की!!😊 जीवन मे दूसरो को गलत साबित करने से बेहतर खुद को सही साबित करने का प्रयास करो,, परिणाम  स्वरुप सफलता...

Backup plan

अगर ये लगने लगे की लक्ष्य हासिल नही होगा, तो लक्ष्य   को नही  अपने प्रयासो को बदले!!!!! इसीलिये जीवन मे हमेशा दो योजनाओं के साथ चलना चाहिए , अगर एक योजना विफल हुई तो  दूसरी योजना अ...

अपना काम खुद करें

अपना काम दूसरों पर छोड़ना  भी एक तरह से दूसरे दिन(कल) पर काम टालने के समान ही है,ऐसे मे व्यक्ति का अवसर भी निकल जाता है और उसका काम भी कभी पूरा नहीं होता !!इसीलिये अपना काम सदैव खु...

हर एक की पसंद बढिया नही हो सकती!!!

अगर आपको कुछ लोग पसंद नहीं करते तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है,! अब हर एक की पसंद बढ़िया तो हो नहीं सकती ना ! 😊 आप बस उन्ही लोगो को पसंद आओगे जो आपको समझते है,,  वरना दुनिया तो भ...

सच्चा व्यक्ति कभी नही हारता!

जब सब कुछ आपके  विरोध मे हो, तो याद रखिये की हवाई जहाज भी  हवा के विरोध मे उड़ान  भरता है, उसके साथ नही,,, !! इसी प्रकार जीवन मे जब आप सही हो परन्तु सब लोग आपके विरोध कर रहे हो तो याद र...

खुद पर विश्वास

यदि तुम जो कर रहे हो उसमे विश्वास रखते हो तो,किसी भी चीज से अपने काम को  रुकने मत देना! ,दुनिया के ज्यादातर बेहेतरीन काम असंभव लगने के बावजूद किये गए है,ज़रूरी है की हम उन्हे  प...

व्यवहार

जीवन में ऊँचा उठते समय सभी लोगों से अच्छा व्यवहार   करें ,,ये बात हमेशा याद रखना की कभी आप नीचे आये तो सामना उन्ही लोगो से करना होगा !!😊 क्योकी अच्छा और बुरा समय हर किसी का आता ह...

मेहनत

मेहनत !! आज के समय मे कोई किसी भी काम के लिए मेहनत नही करना चाहता, हर कोई किनारे मे  रह कर सब कुछ पाना चाहता है पर कोई कोशिश नही करना चाहता, तुम किसी के भले के लिए भी सोच लो तो भी व...

All power within you

आज के समय मे ऐसा कोई नही जिसमें कोई कमी न हो, और ऐसा भी कोई नही जिसमें कोई सही बात न हो! सबमें एक न एक खूबी जरूर होती है लेकिन उसका पता बहुत कम ही लोगो को पता चलता है उन लोगो को अपनी ...

Be a good Learner

कुछ लोग ऐसे होते है जो कभी किसी को खुद से ज्यादा समझदार नही समझते , भले ही कुछ ना आता हो पर फिर भी किसी के सामने झुकने से इतराते है! ऐसा नही की हमेशा हमको झुकना पड़े पर जब तक हमे कुछ ...